Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Feb 2022 8:30 am IST


किच्छा में चोरी के आरोपित को दबोच कबाड़ी से चुराया गया सामान बरामद


चोरी का सामान खरीदना कबाड़ी को महंगा पड़ गया। पुलिस ने चोरी के आरोपित को दबोच उसकी निशानदेही पर कबाड़ी की दुकान से सामान बरामद कर लिया। दोनों आरोपितों को न्यायालय से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने गत वर्ष रियासत अली की बंडिया स्थित दुकान से हुई चोरी मामले में वांछित आरोपित विपिन उर्फ छोटे पुत्र अशोक निवासी बंडिया किच्छा को आदित्य चौक के पास से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने सामान कबाड़ी साबिर पुत्र अल्लाह राजी निवासी सिसई चीनी मिल को बेचा था। निशानदेही पर पुलिस ने कबाड़ी की दुकान पर दबिश देकर वहां से चोरी गई एलईडी सहित लगभग 14 किग्रा स्क्रैप बरामद कर लिया। साथ ही आरोपित कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक बसंत प्रसाद, कांस्टेबल अशोक कुमार, उमेश सिंह शामिल थे।