देहरादून। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को सात दारोगाओं के तबादले से सम्बंधित आदेश जारी किए। जिसमें उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नेगी कोतवाली नगर से थाना रायवाला , उपनिरीक्षक मोहन सिंह एसओजी देहरादून से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल देहरादून, उपनिरीक्षक बलबीर सिंह डोभाल चौकी प्रभारी अशारोड़ी थाना क्लेमनटाउन से कोतवाली नगर देहरादून, उपनिरीक्षक राकेश चंद्र सिंह थाना पटेलनगर से चौकी प्रभारी अशारोड़ी थाना क्लेमनटाउन, उप निरीक्षक जैनेंद्र सिंह राणा थाना रायवाला से चौकी प्रभारी आराघर डालनवाला, उपनिरीक्षक विवेक भंडारी चौकीप्रभारी आराघर डालनवाला से चौकी प्रभारी मंडी कोतवाली पटेलनगर , उप निरीक्षक राजेश सिंह असवाल पुलिस लाइन देहरादून से कोतवाली पटेल नगर किया गया है।