Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 Aug 2022 4:40 pm IST


पौड़ी में युवाओं ने वर्ड वाचिंग के सीखे गुर


पौड़ी : पर्यटन विभाग के तत्वावधान में बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम के समापन अवसर पर डीएम डा.विजय जोगदंडे ने बर्ड वॉचिंग का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं व प्रशिक्षकों के साथ बुआखाल से झंडीधार तक 14 किलोमीटर तक ट्रेकिंग की। इस दौरान प्रशिक्षकों ने 50 से अधिक विभिन्न प्रजाति की पक्षियां दूरबीन के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को दिखाते हुए उनकी विस्तार से जानकारी दी । डीएम ने कहा कि स्वरोजगार व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह प्रशिक्षण किया गया है। डीएम ने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को जंगलों में पाई जाने वाली विभिन्न जड़ी-बूटी व वनस्पतियों की जानकारी भी दी। कहा कि ये वनस्पति व जड़ी-बूटी आपके अध्ययन के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से इन जड़ी बूटियों का अध्ययन करने को कहा। जिससे भविष्य में यहां पर आने वाले पर्यटकों को विभिन्न पक्षी की प्रजातियों की जानकारी के साथ ही इन जड़ी बूटियों की भी जानकारी दी जा सके। उन्होंने कहा कि जिन पक्षियों की पहचान की जा रही है उनकी जानकारी बोर्ड के माध्यम से पर्यटक स्थलों व अन्य स्थानों पर चित्र सहित सूची लगाई जाए।