Read in App


• Tue, 29 Dec 2020 6:55 pm IST


16 साल से फरार 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार


देहरादून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देशन में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी को अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी रेलवे आईपीएस मंजूनाथ टीसी ने जीआरपी के सभी थाना प्रभारियों व एसओजी प्रभारी को अपने-अपने थाने के मफरूर/वाँछितो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जीआरपी देहरादून थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि देहरादून से लूट/अभिरक्षा से फरार 10,000 रु. के ईनामी सन्तोष सिह उर्फ राजू पुत्र बचन सिह निवासी जीत सिह का फार्महाउस थाना-छायसा जिला फरीदाबाद हरियाणा लम्बे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। इस पर थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून के नेतृत्व में टीम गठित की गई। अभियुक्त वर्ष-2001 में थाना कोतवाली देहरादून से डकैती के अभियोग में गिरफ्तार हुआ था तथा वर्ष-2004 में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था ।  आज थानाध्यक्ष जीआऱपी देहरादून व टीम द्वारा 10,000 रु. के ईनामी अभियुक्त सन्तोष सिह को राजस्थान के अलवर जिले से फूलबाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।