Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Jul 2021 1:00 pm IST


सड़क के लिए की जा रही हिल कटिंग से हो रहा भू-धंसाव


निर्माणाधीन कलसिर-नौली-कुजणी (10 किमी) सड़क की हिल कटिंग से जीआईसी गोदली का भवन और कई हेक्टेयर कृषि भूमि भू-धंसाव की चपेट में आ गई है। पाटी-जखमाला और गुड़म गांव की साइड से भी लगातार भू-धंसाव हो रहा है, जिससे यहां मकानों को खतरा बना हुआ है। प्रधानाचार्य प्रेम सिंह नेगी ने बताया कि भू-धंसाव के कारण विद्यालय का पैदल रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है और भू-धंसाव का दायरा लगातार बढ़ रहा है। एक वर्ष से स्कूल के निचले हिस्से में पीएमजीएसवाई से सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक दीवार निर्माण नहीं किया गया।