Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Jan 2023 3:24 pm IST


प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बर्फबारी के आसार


उत्तराखंड में कुछ दिनों की राहत मिलने के बाद एक बार फिर से अगले 2 दिनों के लिए प्रदेश में मौसम बदलने जा रहा है. दरअसल, राज्य में 11 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते 11 जनवरी से मौसम में बदलाव देखा जाएगा. यानी अभी तक जो प्रदेश भर के तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखी गई थी, वहीं 11 जनवरी के बाद एक बार फिर से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.गौर हो कि पहाड़ और मैदानों में बढ़ती ठंड से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं. वहीं आने वाले दिन लोगों के लिए और परेशानी भरे हो सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी को प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. साथ ही देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के भी पर्वतीय क्षेत्रों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 11 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं है, लेकिन 11 जनवरी से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला एक बार फिर शुरू होने जा रहा है.