चकराता/कालसी: बुधवार को जौनसार भ्रमण पर आए अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने टिमरा गांव में जन सुनवाई की। इस दौरान ग्रामीणों ने एडीएम के सामने अपनी चार प्रमुख समस्या रखी और उसके निस्तारण की मांग की। ग्रामीणों ने लंबे समय से बदहाल पड़े टिमरा संपर्क मार्ग की हालत सुधारने व जीर्ण-शीर्ण हो चुके राजकीय विद्यालय भवन के पुर्ननिर्माण की भी मांग की।