Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 May 2023 4:29 pm IST


यात्रियों से की मां गंगा में वस्त्र प्रवाहित न करने की अपील


उत्तरकाशी : गंगोत्री धाम में स्वच्छता अभियान के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने चारधाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं से गंगा में वस्त्र व पूजन सामाग्री प्रवाहित न करने की अपील की है। उन्होंने सभी तीर्थ यात्रियों से मां गंगा की अविरलता, स्वच्छता तथा निर्मलता बनाए रखने के लिए भी सहयोग मांगा।शनिवार को नमामि गंगे,गंगा विचार मंच एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में गंगोत्री धाम परिक्षेत्र, स्नान घाटों पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान डीएम व स्वच्छता टीम ने गंगोत्री धाम में स्नान घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा गंगा में प्रवाहित किए गए वस्त्र एवं पूजन सामग्री को एकत्र किया। जिसे नगर पंचायत को उचित निस्तारण के लिए सौंपा गया। डीएम रुहेला ने कहा कि चारधाम यात्रा जोरों पर है। गंगा की स्वच्छता निर्मलता बनी रहे इसके लिए स्नान घाटों में स्वच्छता अभियान चलाकर सभी श्रद्धालुओं से गंगा में वस्त्र प्रवाहित न किए जाने की अपील की और सभी को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई। गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि गंगा की स्वच्छता के लिए लोगों को जागप्रयास करना हम सबकी जिम्मेदारी है।