इकबालपुर शुगर मिल की चीनी व इजी-डे के सरसों के तेल का सैंपल फेल आया है। इसके अलावा पांच अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल भी फेल आए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने मामले में एडीएम कोर्ट में वाद दायर किया है। वहीं जांच के दौरान दूध में स्वास्थ्य के लिए घातक पदार्थ की मिलावट आने से डेयरी स्वामी के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पिछले साल मार्च में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में इकबालपुर चीनी मिल से चीनी का सैंपल लिया था। लैब में हुई सैंपल की जांच में चीनी मानकों के अनुरुप नहीं आई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में शुगर मिल के प्रबंधक के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर किया गया है। उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस रुड़की स्थित इजी-डे से भी पिछले साल वी फ्रैश एंड प्योर नाम से बिकने वाले सरसों के तेल का सैंपल लिया गया था। यह सैंपल भी फेल आया है। झबरेड़ा में एक चर्खी से पिछले गुड का सैंपल लिया गया था। यह सैंपल भी फेल आया है।