अजित-स्टारर AK 61 का फर्स्ट लुक
पोस्टर और टाइटल दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के जन्मदिन 13 अगस्त को जारी
किया जाएगा।
इस खबर ने फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है क्योंकि वे फिल्म के
शीर्षक और फर्स्ट-लुक पोस्टर का इंतजार कर रहे हैं।
AK 61 एक तमिल एक्शन थ्रिलर
फिल्म है। एच विनोथ की ओर से निर्देशित यह फिल्म अजित,
एच विनोथ और निर्माता बोनी कपूर का लगातार तीसरा प्रोजेक्ट है। इससे
पहले तीनों नेरकोंडा परवई और वलीमाई के लिए एक साथ आए थे।
फिल्म में अजित मुख्य भूमिका में हैं और वह AK 61 में लीड और
विलेन दोनों की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। कविन, मंजू वारियर, वीरा, जॉन कोकेन और
महानधि शंकर अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म अगले साल जनवरी में
सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। अजित के फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित
हैं।