Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Mar 2023 3:33 pm IST


श्रीनगर पहुंची जोशीमठ के युवाओं की पैदल यात्रा, छात्रों ने किया स्वागत



श्रीनगर: जोशीमठ आपदा के बाद से ही यहां के लोग काफी परेशान हैं. स्थानीय लोग सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. अभी तक आपदा पीड़ितों को पूरा मुआवजा तक नहीं मिला है. हालात ये हैं कि जिन होटलों में आपदा पीड़ितों को रखा गया है, वहां से उन्हें कमरे खाली करने के लिए कहा जा रहा है. जिसके कारण आपदा पीड़ित परेशान हैं. आपदा पीड़ितों का दर्द लेकर जोशीमठ के युवाओं ने पैदल यात्रा शुरू की है. ये पैदल यात्रा आज श्रीनगर पहुंची. 14 मार्च को यात्रा देहरादून सीएम आवास की ओर कूच करेगी.विनाशकारी विकास के ढांचे के खिलाफ, पर्यावरण, विश्व धरोहर हिमालय और जोशीमठ को बचाने का संदेश लेकर जोशीमठ की जनता के लिए न्याय की मांग के साथ जोशीमठ से देहरादून मार्च पर निकले ग्यारह जुझारू युवाओं का दल आज श्रीनगर पहुंचा. इस दल में सचिन रावत, आयुष डिमरी, मयंक भुंजवान, ऋतिक रागा, ऋतिक हिंदवाल, अभय राणा, कुणाल रागा, तुषार धीमान, अमन भौटीयाल, अंकित, लकी शामिल हैं.