पौड़ी: विधानसभा चौबट्टाखाल सीट पर एआईसीसी सदस्य और पिछले दो चुनावों में चौबट्टाखाल सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजपाल बिष्ट को टिकट न मिलने से उनके समर्थकों ने कड़ी नाराजगी जताई है। साथ ही टिकट राजपाल बिष्ट को देने की मांग भी पार्टी हाईकमान से की। बुधवार को कांग्रेस ने इस सीट से राजपाल का टिकट काट केशर सिंह नेगी को प्रत्याशी बनाया दिया था। गुरुवार को सतुपली में एकत्र हुए कांग्रेस के पदाधिकारियों ने इस पर नाराजगी जताई और सामूहिक इस्तीफे दे दिए। हालांकि ये इस्तीफे जिलाध्यक्ष तक नहीं पहुंचे।