Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Dec 2021 12:54 pm IST

अपराध

उत्तराखंड पुलिस ने बिहार से किया साइबर ठगों को गिरफ्तार


देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बिहार के नवादा में दबिश देकर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि शातिरों ने इलेक्ट्रानिक स्कूटी दिलाने के नाम पर देहरादून निवासी एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। आरोपितों की पहचान रूपेश कुमार और संदीप कुमार निवासी नबादा बिहार के रूप में हुई है। साइबर ठगों का बिहार से कलकत्ता तक नेटवर्क है। उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल फोन, सिम कार्ड्स,चेक बुक्स, एटीएम कार्ड्स आदि की बरामदगी हुई है।