Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Jan 2025 1:41 pm IST


त्रिजुगीनारायण मार्ग के पास खाई में गिरा ट्रक, SDRF ने किया 4 घायलों का रेस्क्यू


देहरादून: त्रिजुगीनारायण मार्ग के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है. सूचना के बाद एसडीआरएफ टीम एडिशनल उपनिरीक्षक हरीश बंगारी के नेतृत्व मे रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के रवाना हुई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया गया.

एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही की. टीम लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर ट्रक तक पहुंची. जिसके बाद 4 लोग घायल मिले. एसडीआरएफ टीम व स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को स्ट्रेचर की मदद से खाई से निकाला. इसके बाद वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुंचाया. सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया.

बता दें उत्तराखंड में आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. बीते रोज उत्तरकाशी में सड़क हादसा हुआ., उससे पहले पौड़ी में बड़ा हादसा हुआ. जिसमें एक बस 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी. साथ ही कई लोग घायल हुये थे. इसी दिन टिहरी जिले में गूलर के पास एक कार संख्या UP 16 EJ 6275 हादसे का शिकार हुई. इस हादसे में कार में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुये. जिन्हें एसडीआरफ की टीम ने रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. अंधेरा और खाई होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.