बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की एमपी नुसरत जहां अपने मैरिटल स्टेटस को लेकर लंबे समय से विवादों में घिरी हैं. नुसरत की पर्सनल लाइफ लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसे में उन्होंने आजतक से इस बारे में बातचीत की है.
नुसरत जहां ने 9 जून 2019 को बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी. इसके बाद वह नवंबर में निखिल से अलग हो गई. नुसरत ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि तुर्की में हुई उनकी ये शादी भारतीय कानून के हिसाब से अमान्य है. इसी के चलते विवादों की शुरुआत हुई.अब आजतक से बातचीत में नुसरत जहां में अपनी शादी को लेकर हुए विवाद पर बात की. वे बोलीं, 'उन्होंने मेरी शादी के लिए पैसे नहीं दिए थे. उन्होंने होटल के बिल नहीं भरे. मुझे उन्हें कुछ कहने की जरूरत नहीं है. मैं ईमानदार हूं. मुझे गलत दिखाया जा रहा है. अब मैंने इसे साफ कर दिया है.'