Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 Jan 2023 6:23 pm IST


अंकिता की मौत दे गई सबक! पौड़ी में 148 गांव रेगुलर पुलिस के हवाले


उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद पुलिस महकमे ने कई अहम फैसले लिए हैं. जिसके तहत राजस्व गांवों को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया जा रहा है. इसी कड़ी में पौड़ी जिले के राजस्व क्षेत्रों की कानून व्यवस्था को पुलिस अपने अधीन लेने जा रही है. जिससे राजस्व क्षेत्रों में बढ़ रहे अपराधों पर में कमी लाई जा सके. पुलिस महकमे ने पौड़ी के करीब 148 राजस्व गांवों को अपने अधीन लेने की कार्रवाई पूरी कर ली है.बता दें कि उत्तराखंड के चौथे सबसे बड़े पौड़ी जिले में सर्वाधिक 15 विकासखंड हैं. जबकि, सर्वाधिक 1,212 राजस्व ग्राम भी हैं. जिनकी कानून व्यवस्था राजस्व पुलिस के पास है. जो कि ब्रिटिश गढ़वाल से मौजूदा समय तक लागू है, लेकिन चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद राजस्व पुलिस की भूमिका और उसकी कार्यप्रणाली खुद सवालों के घेरे में है. इतना ही नही खुद विधानसभा की मौजूदा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी प्रदेश में राजस्व पुलिस के पुलिस कार्यों पर सवाल खड़े कर चुकी हैं.