Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 May 2022 6:17 pm IST

अपराध

नकली नोट चलाने वाले गिरोह के चार सदस्य देवप्रयाग से गिरफ्तार


 श्रीनगर/देवप्रयागः चारधाम यात्रा शुरू होते ही प्रदेश में नकली नोटों को खपाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. ऐसे ही एक गिरोह को देवप्रयाग पुलिस (Devprayag Police) ने दबोचा है. पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात ये है कि गिरोह में दिल्ली पुलिस का भी एक जवान भी शामिल है. गिरोह रुद्रप्रयाग और श्रीनगर में अभी तक 19,200 रुपये के नकली नोट खपा चुका है. पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.देवप्रयाग पुलिस ने गुरुवार को सूचना मिली कि यात्रा रूट पर कुछ युवक नकली नोटों से सामान लेकर रफूचक्कर हो रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान हरियाणा नंबर की कार पुलिस को देखकर वापस लौटने लगी तो पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोक दिया. पुलिस ने कार के साथ उसमें सवार चारों लोगों की तलाशी की. तलाशी में उनके पास से 200 रुपए के चार नकली नोट बरामद हुए. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे कलर प्रिंटर पर दो कागजों में नोट को प्रिंट कर नकली नोट बनाते हैं और फिर उन्हें चिपकाकर बाजार में चलाया करते हैं. पूछताछ में बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान वे एक बार फिर आकर नोटों की बड़ी खेप के साथ बाजार में इन नोटों को चलाने की फिराक में थे. पुलिस के मुताबिक, चारों 200 रुपये के 100 नकली नोट यानी 20 हजार के नकली नोट लेकर आए थे, जिसमें से उन्होंने 19,800 रुपए बाजार में खपा दिए हैं.