रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में चुड़ियाला गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. स्कूटी सवार दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. इसी के साथ एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. दोनों युवकों की मौत की खबर मिलने के बाद से ही उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. हादसा एक छोटा हाथी लोडर वाहन से हुआ है. पुलिस अब फरार हुए चालक की तलाश कर रही है.