DevBhoomi Insider Desk • Tue, 6 Jun 2023 10:30 pm IST
पहला केंद्र पौड़ी तो दूसरा मेरठ! एक ही दिन दो सेंटर पर कैसे दे पाएंगे CUET परीक्षा? छात्रों का फूटा गुस्सा
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अनिवार्य है, लेकिन इसको लेकर छात्रों में भारी आक्रोश है. छात्र एनटीए की कार्यप्रणाली से आक्रोशित हैं. आज आक्रोशित छात्रों ने एचएनबी गढ़वाल विवि की कुलपति के सचिवालय भवन में जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि सीयूईटी के लिए उन्होंने परीक्षा केंद्र पौड़ी और देहरादून चयनित किए थे, लेकिन उन्हें परीक्षा केंद्र मेरठ और बरेली दिया जा रहे हैं. जो यहां से करीब 300 किमोमीटर दूर हैं. ऐसे में एक ही दिन दो परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना मुश्किल है.एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रों का कहना है कि एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कई विषयों की प्रवेश परीक्षा एक ही दिन आयोजित की गई है. जिसमें सुबह की परीक्षा देहरादून तो शाम की मेरठ, बरेली, मुजफरनगर में रखी गई है. ऐसे में छात्र एक ही दिन में दो जगह पेपर कैसे दे पाएंगे? छात्रों का कहना है कि यह पहाड़ के युवाओं के साथ एनटीए की ओर से भद्दा मजाक किया जा रहा है. आक्रोशित छात्रों ने विवि प्रशासन से एनटीए और सीयूईटी परीक्षा का परीक्षा केंद्र श्रीनगर गढ़वाल, पौड़ी में ही रखने की मांग की है. जिस पर विवि के अधिकारियों ने एनटीए से वार्ता कर समाधान निकालने की बात कही है.