Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Apr 2022 5:42 pm IST


मनोचिकित्सक के घर में चोरी


परिवार के साथ घूमने के लिए मथुरा गईं मनोचिकित्सक के घर से चोरों ने लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर लिया। चोरी के बाद सीसीटीवी की डीवीआर भी चोर अपने साथ ले गए। जांच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम को मौके से कई अहम सुराग मिले हैं।बरेली रोड तल्ली हल्द्वानी स्थित उमंग कॉलोनी के आनंद विहार की रहने वाली विनीता कपूर काठगोदाम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में मनोचिकित्सक हैं और उनके पति शिव कपूर शहर के बड़े व्यापारी हैं। पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले दंपती अपनी दोनों बेटियों के साथ मथुरा गए थे। बृहस्पतिवार की सुबह जब काम करने वाली सुनीता गमलों में पानी डालने के लिए पहुंची तो घर के मेन गेट का निचला हिस्सा कटा देखकर हैरान रह गई। उसने पड़ोसियों को बुलाया। घटना की सूचना पर मंडी पुलिस व अन्य अधिकारी भी फॉरेंसिक टीम के साथ वहां पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि ड्राइंग रूम और बेडरूम खुला पड़ा था और अलमारियां टूटी थीं। घर की पहली मंजिल पर बेडरूम के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस के मुताबिक चोरों ने घर में रखी करीब पांच लाख की नकदी और करीब पांच लाख के जेवरातों पर हाथ साफ किया है।