राजस्थान, गुजरात और पंजाब के बाद अब जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में लंपी वायरस धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। बीमारी के सैकड़ों संदिग्ध मामले सामने आ रहे हैं।
वहीं लंपी के वायरस के विस्तार के मद्देनजर प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर में दूसरे राज्यों से पशु लाने पर पंद्रह दिन के लिए रोक लगा दी है। जम्मू जिले में आरएस पुरा, अरनिया, ज्यौड़ियां, अखनूर और कठुआ और सांबा जिले में इस संदिग्ध बीमारी से ग्रस्त पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। जम्मू जिले में ही 1500 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं। अभी तक 90 के करीब पशु मर चुके हैं।
हालांकि, दवा देने पर 600 पशुओं की हालत सुधरी है। वहीं, कठुआ में 18 मामले बताए जा रहे हैं। विभाग ने जम्मू जिले से 150 मामलों के सेंपल जालंधर स्थित लैब में जांच के लिए भेजे हैं। जांच के बाद ही प्रदेश में बीमारी की पुष्टि हो पाएगी।
बताते चलें कि, लंपी के संदिग्ध मामलों में पशुओं के शरीर में गांठें बन रही हैं। इसके अलावा पशुओं में बुखार के लक्षण भी मिल रहे हैं। बीमार होने पर पशु चारा नहीं खा पा रहे हैं।