Read in App


• Sat, 15 May 2021 4:26 pm IST


घरों में ही पढ़ी गई ईद की नमाज


चमोली-ईद-उल-फितर का त्योहार सादगी के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक जगह इकट्ठा होने के बजाय अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा की और देश-दुनिया में अमन चैन की दुआ मांगी। चमोली जिले में नमाज सहबाज अहमद ने अदा करवाई। मुस्लिम भाईयों ने देश को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने और देश में आपसी भाईचारे की दुआ भी मांगी। गोपेश्वर के साथ ही नंदप्रयाग, चमोली बाजार, कर्णप्रयाग सहित कई अन्य जगहों पर भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद सादगी से मनाई। घरों में बच्चों ने भी ईद की नमाज पढ़ी। इस मौके पर अकरम, आदिल, हसीम, नूरद्दीन खान, गुलाम रसूल, रईस अहमद, नईम अहमद, निशार अहमद, आदिल अमीन, फैजल आदि मौजूद थे।