Read in App


• Sat, 19 Jun 2021 11:51 am IST


मुस्लिम बहुल क्षेत्र में हुआ कोरोना वैक्सीनेशन


उधमसिंह नगर-मोहल्ला विजयनगर नईबस्ती स्थित ताज मस्जिद के पास टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 100 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। ईदगाह कमेटी के सदर हसीन खां और पार्षद अनीता कांबोज ने वैश्विक महामारी से बचने के लिए लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया। कैंप में स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर मो. फैजान, शमीम, रिजवान अली, माहीनूर व शिवानी रावत आदि शामिल थे। वहां मस्जिद के सदर हाजी खुर्शीद, नौगजा कब्रिस्तान कमेटी के सदर नूरहसन, डिंपल कांबोज मौजूद रहे।