Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Feb 2023 8:30 am IST

मनोरंजन

PM ने सदन में की 'पठान' की तारीफ़, कहा- 'श्रीनगर में दशकों के बाद हाउसफुल चल रहे हैं सिनेमाघर'


स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है। फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं बावजूद इसके थिएटर में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी के साथ शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान ’बॉलीवुड की सुपर सक्सेसफुल फिल्म की सूची में शामिल हो चुकी है। यहां तक कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पठान की तारीफ  कर दी है, वह भी सदन में।


आपको बता दें कि संसद में अपनी लेटेस्ट स्पीच में पीएम मोदी ने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म की तारीफ की। उन्होंने  आम दर्शकों पर ‘पठान’ के प्रभाव की बात की  पीएम ने कहा  "श्रीनगर में सिनेमाघर दशकों के बाद हाउसफुल चल रहे हैं।' प्रधानमंत्री के संसद भाषण में स्पाई थ्रिलर का जिक्र करने के बाद शाहरुख खान के फैंस और सिनेमा लवर्स अब सातवें आसमान पर हैं और अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “ ये SRK की पावर है कि पीएम को भी हैरान कर दिया पठान मूवी से शाहडम।” वहीं एक अन्य लिखा, “ नकारात्मकता फैलाने के लिए अब आप क्या कर रहे होंगे? हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @नरेंद्र मोदी जी ने भी कंफर्म किया कि थिएटर हाउसफुल हैं!”एक और यूजर ने लिखा-, “ बायकॉट तुम्हारा क्या होगा…फेक कलेक्शन चिल्लाने वालो…अब तो पीएम बोल रहे हैं…”