आपको बता दें कि संसद में अपनी लेटेस्ट स्पीच में पीएम मोदी ने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म की तारीफ की। उन्होंने आम दर्शकों पर ‘पठान’ के प्रभाव की बात की पीएम ने कहा "श्रीनगर में सिनेमाघर दशकों के बाद हाउसफुल चल रहे हैं।' प्रधानमंत्री के संसद भाषण में स्पाई थ्रिलर का जिक्र करने के बाद शाहरुख खान के फैंस और सिनेमा लवर्स अब सातवें आसमान पर हैं और अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “ ये SRK की पावर है कि पीएम को भी हैरान कर दिया पठान मूवी से शाहडम।” वहीं एक अन्य लिखा, “ नकारात्मकता फैलाने के लिए अब आप क्या कर रहे होंगे? हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @नरेंद्र मोदी जी ने भी कंफर्म किया कि थिएटर हाउसफुल हैं!”एक और यूजर ने लिखा-, “ बायकॉट तुम्हारा क्या होगा…फेक कलेक्शन चिल्लाने वालो…अब तो पीएम बोल रहे हैं…”"Theatres in #Srinagar are running HOUSEFULL after DECADES🔥" says PM @narendramodi while talking about BLOCKBUSTER #Pathaan
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) February 8, 2023
Book your tickets NOW: https://t.co/z4YLOG2NRI | https://t.co/lcsLnUSu9Y@iamsrk @yrf#ShahRukhKhan #SRK #PathaanReview #NarendraModi #NarendraModiSpeech pic.twitter.com/Q7byChYFwN