देहरादून। देर रात कंट्रोल रूम के माध्यम से विकाशनगर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी आसन बैराज रामपुर मंडी के पास मजार से नीचे झील में गिर गई है। सूचना पर चौकी हरबर्टपुर से उप निरीक्षक हिमानी चौधरी मय फोर्स के साथ दुर्घटना स्थल पहुंची तो आसन बैराज झील में एक गाड़ी जिसका नंबर UK 07DS 7331 कार स्कोडा आसन बैराज में झील के किनारे पर पानी में पलटी हुई दिखाई दी। जिसके पास एक व्यक्ति चोटिल व उसके कपड़े पानी से भीगे हुए थे उक्त गाड़ी को पुलिस द्वारा पब्लिक की मदद से पीछे का शीशा तोड़कर देखा तो उस गाड़ी में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा था। जिसे गाड़ी से बाहर निकाल कर रोड पर दूसरे व्यक्ति के पास ले जाया गया। दुर्घटना में घायल व्यक्ति जो गाड़ी से बाहर रोड के पास बैठा था ये व्यक्ति नशे की हालत में था। जिससे नाम पता पूछने की कोशिश की गई। लेकिन उक्त व्यक्ति अपना नाम पता नहीं बता पाया। दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राइवेट वाहन के माध्यम से सीएससी विकासनगर भेजा गया। जहां पर दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया। जिसका नाम पता दूसरे व्यक्ति से पूछने पर पता चला कि मृतक का नाम सुदर्शन सती पुत्र जगदंबा प्रसाद उम्र 32 वर्ष निवासी रुचिपुरा माजरा थाना पटेल नगर देहरादून तथा दुर्घटना में घायल व्यक्ति का नाम प्रियांशु रागंड पुत्र महावीर सिंह रागंड निवासी रुचि पुरा माजरा थाना पटेल नगर जनपद देहरादून के रूप में हुई।