कुमाऊं मंडल में रेड अलर्ट के चलते कल हुई भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. कुमाऊं में कई जगह मलबा आने से सड़कें बंद हुई हैं. हालांकि, पुलिस और प्रशासन की टीम ने सभी नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे खोल दिए है. डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पिथौरागढ़ में धारचूला, गुंजी राष्ट्रीय मार्ग पर एक जगह सड़क बंद है, जिसे जल्द ही खोल दिया जाएगा.
इसके साथ ही कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में 58 ग्रामीण सड़क और आंतरिक सड़के अभी भी बंद हैं. जिन्हें खोलने के प्रयास किया जा रहे हैं. जिसके लिए जेसीबी से लगातार कार्य किया जा रहा है. वहीं एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस टीम पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. इसके अलावा सभी अधिकारियों को हालातों पर नजर बनाते हुए मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं.जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ और चंपावत जिले में मंगलवार और बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. दोनों जिलों की 23 सड़कें अभी भी बंद हैं. कई इलाकों में लाइनों में पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई. कई लोगों के मकानों में दरारें आ गई हैं. कई इलाकों में भूकटाव और भू धंसाव हुआ है. चट्टानों के दरकने से लोगों में दहशत है. कई लोगों ने भागकर जान बचाई, फिलहाल किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है.