पौड़ी के चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कलयुगी ताऊ ने रिश्तों को तार.तार कर अपनी दिव्यांग भतीजी से दुष्कर्म किया। किशोरी के पिता की तहरीर में कहा है कि उसकी दिव्यांग नाबालिग पुत्री के पेट में दर्द की शिकायत पर वे उसे चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सकीय जांच में उसमें सात माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई। घर वापस लौट जब उन्होंने अपनी पुत्री से पूछताछ की तो पता चला कि मवेशियों को चुगाने के दौरान जंगल में ताऊ ने उसके साथ दुष्कर्म किया साथ ही इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद भी आरोपित ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित ताऊ के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।