पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ (Umer Sharif) की तबियत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है। जी हां, खबरों के मुताबिक उनकी तबीयत काफी खराब है और आने वाले 24 घंटे उनके लिए बेहद अहम हैं।उनकी पत्नी जरीन उमर शरीफ ने आवाम से उनके लिए दुआ मांगने की अपील की है। साथ ही उमर शरीफ का एक वीडियो पाकिस्तानी पत्रकार वसीम बादामी ने ट्वीट किया है जिसमे उमर शरीफ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से इलाज के लिए अमेरिका के वीसे की मांग कर रहे हैं। हालांकि अबतक इमरान खान ने अब तक इस बारे में कोई रिसपोंस नही दिया है।