टिहरी बांध की झील के ऊपर बना उत्तराखंड का सबसे बड़ा देवीसौड़ आर्च ब्रिज की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं।
आर्च ब्रिज तिरंगी रोशनी से जगमगा उठा है और डोबरा-चांठी पुल की तरह ही अब देवीसौड़ का आर्च ब्रिज भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
रात के अंधेरे में तिरंगे की रौशनी से जगमगाता हुआ यह पुल किसी का भी मन मोह लेता है। आपको बता दें कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने टिहरी बांध की झील के ऊपर बने इस आर्च ब्रिज पर गणतंत्र दिवस से 1 दिन पहले तिरंगे के रंग वाली लाइटनिंग लगाने के निर्देश दिए थे और उप जिलाधिकारी आकाश जोशी की मौजूदगी में इस पुल को तिरंगे के रंगों से सजाया गया है । अपर्णा स्वयं सहायता समूह ने पुल को तिरंगे के रंगों से सजाया गया है ।