भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए। जवाब में भारत की पहली पारी जारी है। आज तीसरे दिन का खेल जारी है।तीसरे दिन लंच तक भारत ने एक विकेट गंवाकर 129 रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन गिल 119 गेंदों में 65 रन और चेतेश्वर पुजारा 46 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक 55 रन की साझेदारी हो चुकी है। रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्हें मैथ्यू कुह्नेमैन ने लाबुशेन के हाथों कैच कराया था।