Read in App


• Wed, 30 Jun 2021 10:17 pm IST


भाजपाइयों ने बाटी आयुष किट


हरिद्वार। रुड़की के सुभाष नगर क्षेत्र में कोरोना महामारी से बचने के लिए भाजपाइयों ने आयुष किट एवं मास्क का वितरण किया। इस मौके पर सौ से अधिक लोगों को किट और मास्क प्रदान किए गए। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी ने कहा कि सरकार और संगठन मिलकर कोरोना से सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रहे हैं। राज्य सरकार घर-घर जाकर लोगों को दवाई और अन्य जरूरी चीजें पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लगवाना होगा, तभी कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि भाजपा की ओर से जगह-जगह कैंप लगाकर टीकाकरण कराए जाने के साथ ही आयुुष किट और मास्क आदि लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं।
जिसका कोरोना से बचाव में बड़ा लाभ मिलेगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोसवाल, पार्षद प्रतिनिधि विजय रावत, जिला आईटी प्रभारी सुशील रावत, सतीश चौधरी, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी आरती बोखंडी एवं विकास प्रजापति, मंडल आईटी प्रभारी आशीष सैनी, विनीत सैनी, हेमंत ध्यानी, सुनील नेगी, राकेश सैनी, अमजद, मदन सिंह रावत, महेंद्र रावत, माजिद, पवन सैनी, अंशिका, अनीता रावत, संगीता नेगी, दानिश, हरेंद्र नेगी, कश्मीरा, रमेश जोशी, रंजीत सिंह रावत, चंद्र प्रकाश रावत आदि मौजूद रहे।