Read in App


• Thu, 24 Jun 2021 8:43 am IST


श्रीनगर में स्थापित होगा बाल थाना


पौड़ी-जिले में अब बाल अपराधों पर नियंत्रण को लेकर अलग थाना खुलेगा। एसएसपी रेणुका देवी ने जिले में बाल अपराधों से संबंधित मामलों के लिए अलग से बाल थाना स्थापित करने की बात कही है। कहा कि बाल थाना श्रीनगर स्थित महिला थाने में संचालित होगा। महिला थानाध्यक्ष ही बाल थाने की भी कमान संभालेंगी।
एसएसपी पी. रेणुका देवी ने बताया कि जिले में बाल अपराधों पर नियंत्रण के लिए बाल थाना खोला जाएगा, जिसका संचालन महिला थाना श्रीनगर से होगा। महिला थानाध्यक्ष ही बाल थाने की प्रभारी होंगी। उन्होंने बताया कि बाल थाने में बाल अपराध संबंधी सभी मामले देखे जाएंगे। बताया कि जिले में फायर सर्विस का अपना भवन नहीं है, जिससे विभाग को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पौड़ी व कोटद्वार में फायर सर्विस सेंटर का भवन बनाने के लिए मुख्यालय केे लिए प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि महिला संबंधी अपराधों पर नियंत्रण के लिए प्रत्येक थाने में एक महिला दरोगा व कुछ महिला आरक्षी भी तैनात किए गए हैं, जो महिला अपराधों को लेकर वृहद स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं।