Read in App


• Fri, 29 Dec 2023 10:32 am IST


विजेता जखोली रामाश्रम इंटर कॉलेज की टीम को मिलेगा श्रीनगर में खेलने का मौका


श्रीनगर : जखोली विकासखंड के खानसौड़ में आयोजित बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है. प्रतियोगिता के फाइनल में रामाश्रम इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने खिताब पर कब्जा किया. ओंकारानंद मोंटेसरी हिमालय इंटर कॉलेज उप विजेता रही. तृतीय स्थान पर राइंका गोर्ती की बालिकाओं ने जीत दर्ज की.वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र गौड़ की पहल पर विगत वर्ष से बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने इसकी शुरूआत कीर्तिनगर क्षेत्र के चैरास के जगत बिहार खेल मैदान से की. रुद्रप्रयाग जनपद में प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया गया. इसमें जिला शिक्षा अधिकारी की आज्ञा पर जखोली ब्लॉक के 8 विद्यालयों को चयनित करते हुए खानसौड़ में बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में फाइनल जीतने वाली टीम को अगले साल 2024 में श्रीनगर में होने वाले आयोजन में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा. इसके साथ ही समय-समय पर विद्यालयों में बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इनमें जो भी टीम फाइनल में पहुंचेगी, उनका टूर्नामेंट किया जाएगा. वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र गौड़ ने बताया कि जखोली ब्लाॅक के साथ ही अगस्त्यमुनि विकासखंड में 8 विद्यालयों की टीमों का भी मैच रखा जायेगा.