संयुक्त
राज्य अमेरिका में सिद्धू मूसेवाला के फैंस की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि
दी गई। शनिवार को दिवंगत
गायक का 29वां
जन्मदिन था, फैंस
उन्हें याद करने के लिए न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर में इक्खट्टा
हुए। एनवाईसी के वीडियो में फैंस
को गायक के गीतों के माध्यम से याद करते देखा गया। सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मौत हो गई थी। पंजाब में
उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
NYC के
वीडियो में फैंस नैस्डैक मार्केटसाइट कार्यालय के बाहर एक साथ आए,
जहां उनके गाने
बड़े पर्दे पर बजाए जाते थे। इस दौरान अलग-अलग उम्र के फैंस नजर आए। कुछ लोगों ने
हैशटैग के साथ वीडियो शेयर किया जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला।