फिलीपीन में आए 270 किमी रफ्तार वाले ‘राय’ नामक तूफान से रविवार को कम से कम 63 लोगों की मौत हो जाने से देश में इस आपदा से मरने वालों की संख्या 112 हो गई है। बोहोल प्रांत के गवर्नर आर्थर याप ने बताया कि 10 लोग अब भी लापता हैं और 13 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सबसे अधिक विनाश मध्य फिलीपीन में हुआ। सरकार ने कहा है कि तूफान से करीब 7,80,000 लोग प्रभावित हुए। इनमें से 3,00,000 लोगों को अपना आशियाना छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पनाह लेनी पड़ी। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक केवल 21 इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई है। तीन क्षेत्रीय हवाई अड्डों पर जलभराव हुआ है।