Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Sep 2022 12:00 pm IST

राजनीति

हरिद्वार : जिला पंचायत की दो सीटों पर परिणाम घोषित, मतगणना जारी


हरिद्वार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना बुधवार को शुरू हुई थी। लेकिन देर रात तक भी कई सीटों पर रिजल्ट घोषित नहीं किए गए। जिले में छह ब्लॉकों की 4305 सीटों पर हुए मतदान के वोटों की गिनती ब्लॉकवार 277 टेबल पर की गई। मतदान स्थलों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही। विजयी प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर जश्न मनाया। सुबह सात बजे तक जिले में ग्राम प्रधान की 178, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 89 और जिला पंचायत सदस्य की दो सीटों पर परिणाम घोषित हो गए हैं। जिला पंचायत की कोटवाल आलमपुर सीट से भाजपा के जितेंद्र और नारसन कला से निर्दलीय अरविंद राठी चुनाव जीते हैं। मतगणना अभी भी जारी है।