Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 20 Jun 2023 5:23 pm IST


चिन्यालीसौड़ में गुलदार पिंजरे में कैद


चिन्यालीसौड़ के दशगी हातड़ पट्टी में गत एक माह से दर्जनों लोगों पर हमला करने के साथ ही कई मवेशियों अपना शिकार बनाने वाला गुलदार मंगलवार सुबह वन विभा के पिंजरे में कैद हो गया, जिस पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र रावत ने कहा कि पिंजरे में कैद हुए गुलदार को हरिद्वार स्थित चिड़ियापुर छोड़ा जा रहा है।चिन्यालीसौड़ के दशगी हातड़ पट्टी में गत एक माह से गुलदार का आंतक था। गत दस दिन पहले गुलदार ने गडथ गांव के बलवीर सिंह चौहान पर हमला कर उसे घायल किया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र के लोग गुलदार की दहशत में शांय होते ही अपने घरों के अंदर कैद होकर डरके अपना जीवन यापान कर रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वन विभाग से की ओर गुलदार को शीघ्र पकड़ने की गुहार लगाई। जिसके बाद वन विभाग ने दिवारीखोल गडथ गांव के पास पिंजरा लगाया। मंगलवार सुबह गुलदार पिंजरे में कैद हो गया और वन विभाग को बड़ी सफलता हासिल हुई। लेकिन इसके बाद भी ग्रामीणों की नाराजगी कम नहीं हुई। ग्रामीण मंगलवार को मौके पर पहुंचे और गुलदार को मौत के घाट उतारने पर अड़े रहे। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों की ग्रामीणों के साथ तीखी नोक झोंक भी हुई। लेकिन वन विभाग द्वारा ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम करने की बात कहने पर ग्रामीण शांत हुए और आदमखोर गुलदार को ले जाने दिया।