चंपावत-विकासखंड के कोयाटी खालसा गांव में विवाहिता की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। इस आरोप में वांछित मां और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीओ अशोक कुमार परिहार ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोयाटी खालसा गांव में 25 अप्रैल को अनिल कुमार की पत्नी सपना का शव घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला था। सपना के पिता मनोज कुमार ने पुलिस को तहरीर दी।