Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 25 Sep 2022 9:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

भाषण के दौरान ये क्या बोल गए जो बाइडन, सोशल मीडिया पर बवाल


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें अपने भाषण के दौरान एक ऐसी बात कहते हुए सुना जा सकता है कि जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

वाशिंगटन डीसी में नेशनल एजुकेशन एसोसिएशन मुख्यालय में शिक्षकों को संबोधित करते हुए बाइडन ने भीड़ में बैठी एक महिला को पहचाना औऱ बोल पड़े कि, बहुत पुरानी बात है, वो 12 की थी और मैं 30 का था। जो बाइडन ने महिला को पहचानते हुए कहा कि, तुम मुझे यहां हाय (Hi) बोलने के लिए आई हो। इसके बाद वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगे। 

आगे राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि इस महिला ने मुझे बहुत कुछ करने में मदद की। हालांकि उन्होंने ऐसा कुछ जिक्र नहीं कि यह कब की बात है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर लोग बाइडन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

एक यूजर ने लिखा कि वह राष्ट्रपति हैं कुछ भी बोल सकते हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह सच है तो उनको शोभा नहीं देता। एक अन्य यूजर ने लिखा कि राष्ट्रपति कहना चाहते होंगे मैं 12 साल का था और टीचर 30 साल की