बदरीनाथ हाईवे पर गौचर कर्णप्रयाग के बीच सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाला और शव को पुलिस को सौंपा. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति पीडब्ल्यूडी कर्मी है.गौर हो कि देहरादून से कर्णप्रयाग की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर चटवा पीपल पुल से नीचे खाई में जा गिरी. घटना में वाहन में सवार दो लोगों में से एक की घटनास्थल पर ही मौत गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को किया रेस्क्यू, घायल व्यक्ति को कर्णप्रयाग अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं मृतक व्यक्ति पीडब्ल्यूडी कर्मी बताया जा रहा है. एसडीआरएफ टीम ने शव को रेस्क्यू कर पुलिस को सौंपा.