Read in App


• Sat, 5 Jun 2021 1:55 pm IST


चोरी के पांचवें आरोपी को पुलिस ने दबोचा


चंपावत-कोतवाली पुलिस ने जीजीआईसी से कंप्यूटर उपकरणों की चोरी में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बीते 18 जनवरी को अज्ञात लोग जीजीआईसी के कम्प्यूटर कार्यालय कक्ष का दरवाजा तोड़कर कम्प्यूटर, की-बोर्ड, यूपीएस, सीपीयू, मॉनिटर आदि उपकरण चोरी कर ले गए थे। जिसके बाद सहायक अध्यापिका पुष्पा जोशी की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया, लेकिन एक आरोपी फरार चल रहा था। पांचवें आरोपी अक्षय फर्त्याल पुत्र मोहन सिंह, निवासी वार्ड-4, कर्मचारी कॉलोनी को पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई राधिक भंडारी, मुख्य आरक्षी सुरेश कन्याल व कांस्टेबल रमेश गिरि रहे।