केंद्र सरकार के आह्वान पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सहित आम जनता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जिसकी वजह से बाजारों में तिरंगे की भारी मांग से झंडे की किल्लत हो गई है. व्यापारी बाहरी राज्यों से तिरंगों को मंगवाया जा रहा है. वहीं झंडे के दामों में दोगुनी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हो या आम जनता सभी इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस और हर घर तिरंगा अभियान के मौके पर लोग बड़ी संख्या में तिरंगा अपने घरों में लगा रहे हैं. जिसके चलते हल्द्वानी के बाजारों में तिरंगे की भारी कमी हो गई है