Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jan 2022 6:11 pm IST

वीडियो

निर्वाचन आयोग की तैयारी सारी , अब है ‘आचार संहिता’ की बारी



उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर- पांचो ही राज्यों के लिए 2022 की शुरुआत चुनावी लिहाज से अहम है क्योंकि ये पांच राज्य अब जल्द ही विधानसभा चुनावों मे उतरने वाले हैं। जनता की अदालत मे खड़े होने से पहले अभियान, आरोप, आंदोलन, अनुरोध और अपील सबपर अंकुश लग जाएगा क्योंकि चुनावी राज्यों मे अब किसी भी समय लग सकती है आचार संहिता...