हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के देहरादून दो रे के अंतर्गत पार्टी ने हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका दिया है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के पारिवारिक भाई और राइट हैंड माने जाने वाले नरेश शर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में आज भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नरेश शर्मा को पार्टी की सदस्यता दिलाई इसे भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है नरेश शर्मा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं इससे भी ज्यादा उनकी पहचान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के राइट हैंड भाजपा नेता की रही है वर्ष 2002 में जब मदन कौशिक पहली बार विधानसभा का चुनाव जीते थे उससे पहले से ही नरेश शर्मा मदन कौशिक आर्मी के चीफ कमांडरों में शामिल रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनके अंदर भाजपा में समुचित सम्मान नहीं मिलने की टीस भी साफ दिखाई दे रही थी और वे करीब 2 साल से ग्रामीण विकास समिति के नाम से अलग संगठन बनाकर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में अपना व्यापक प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए थे। हर रोज युवाओं के साथ रैलियां जुलूस जलसे बैठकें कर रहे नरेश शर्मा ने यह संकेत पहले ही दे दिया था कि वह 2022 के चुनाव से पहले अपनी राह अलग कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह 2022 में चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद नरेश शर्मा ने कहा कि आज उन्होंने जीवन का बड़ा फैसला लिया है । उन्हें उम्मीद है कि वह इस राह पर आगे बढ़ते हुए जनता की और ज्यादा प्रभावी तरीके से सेवा कर सकेंगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी की नीतियों को आम जनता के हित में बताया। कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनहित की राजनीति करके अपनी अलग पहचान भारतीय राजनीति में बनाई है। उत्तराखंड में कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने को उन्होंने सराहनीय कदम बताया। कहा कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का आम आदमी पार्टी का संकल्प बेहद सराहनीय है। आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की राजनीति को नई दिशा देगी। नरेश शर्मा के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों में सुरेंद्रा शर्मा, रेनू शर्मा, रविंद्र शर्मा, पुष्पेंद्र पुष्प, अमित सैनी, दीपक सैनी, राकेश राठौर, विकास राठौड़, कुलदीप सिंह, डॉ रविंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। वही नरेश शर्मा के आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाने से दिनभर हरिद्वार की राजनीति का माहौल गरमाया रहा संभावना यह जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कई और नेता भी आम आदमी पार्टी की तरफ रुख कर सकते हैं।