Read in App


• Thu, 17 Oct 2024 11:44 am IST


खटीमा में कन्फेक्शनरी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू


खटीमा: नगर स्थित सब्जी मंडी में बुधवार की देर रात कन्फेक्शनरी की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.फायर कर्मियों की सक्रियता से आग अन्य दुकानों को अपनी चपेट में नहीं ले पाई, जिससे भारी नुकसान होने से बच गया. कुमाऊं बेकर्स एंड कन्फेक्शनरी में अग्निकांड की वजह से नुकसान हुआ है. ये कन्फेक्शनरी खटीमा सब्जी मंडी खड़ंजा रोड पर स्थित है. बुधवार को देर रात कन्फेक्शनरी की दुकान में आग लग गई. दुकान स्वामी कुमाऊं बेकर्स एंड कन्फेक्शनरी मोहम्मद आवेश द्वारा फायर ब्रिगेड यूनिट खटीमा को आग लगने की सूचना दी गई.घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा दुकान में लगी आग पर बमुश्किल काबू पाया गया. घटना स्थल पर सब्जी मंडी तक अतिक्रमण की वजह से रास्ते के संकरा होने के कारण फायर टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी. फायर कर्मियों ने समय रहते दुकान में लगी आग पर काबू पा लिया. अगर आग ज्यादा फैलती तो अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लेती. इससे वहां अग्निकांड से बड़ा नुकसान हो सकता था.