Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 Aug 2022 6:00 am IST

नेशनल

साइबरएक्स-9 ने कहा वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों का डेटा लीक, सरेआम हुई हर कॉल डिटेल


डेटा लीक होना जैसे आम बात हो गयी है। कभी किसी कंपनी के डेटा हैक हो जाते हैं जिससे उसके ग्राहकों का डेटा लीक हो जाता है तो कभी कंपनी पर खुद डेटा साझा करने का आरोप लगता है। 

इसी बीच साइबर सुरक्षा अनुसंधान फर्म यानि साइबरएक्स-9 ने एक चौकाने वाली रिपोर्ट में दावा किया है कि, दूरसंचार ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन-आइडिया के सिस्टम में कमजोरियों की वजह से 20 करोड़ 60 लाख यानि 20.6 मिलियन पोस्टपेड ग्राहकों के कॉल डाटा रिकॉर्ड लीक हुए हैं। ग्राहकों के कॉल किए जाने का समय, कॉल की अवधि, जहां से कॉल किया गया, ग्राहक का पूरा नाम, पता  एसएमएस विवरण और रोमिंग विवरण जैसे डाटा शामिल थे। 

इतना ही नहीं फर्म ने ई-मेल के जरिये 22 अगस्त को वीआई को पूरे मामले की रिपोर्ट साझा किए थे। इसके बाद 24 अगस्त को कंपनी के एक अधिकारी ने इस अतिसंवेदनशीलता मुद्दे को स्वीकार किया था। हालांकि, वीआई ने इस दावे का खारिज कर दिया। और कहा कि, कोई डाटा उल्लंघन नहीं हुआ है। बिलिंग संचार में अतिसंवेदनशीलता की दिक्कत थी। जिसे ठीक कर लिया गया है।