चम्पावत: विकास खंड बाराकोट के जीआईसी बापरु में स्कूल परिसर के पास देवदार के पेड़ कटने की शिकायत पर एसडीएम केएन गोस्वामी ने राजस्व टीम के साथ मौका मुआयना किया।प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश गौतम ने चार दिन पहले एसडीएम को पत्र के माध्यम से सूचना दी थी। कहा था कि स्कूल परिसर में किसी अज्ञात ने देवदार का पेड़ काट दिया है। जिस पर एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए राजस्व टीम के साथ जीआईसी बापरु का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि स्कूल परिसर के अंदर से एक पेड़ काटा गया और स्कूल परिसर के बाहर से भी 10 छोट-छोटे देवदार के पेड़ कोटे गए हैं। एसडीएम ने बीईओ भानु प्रताप सिंह को लोहाघाट पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।