काशीपुर में तेज रफ्तार डंपर ने एक साइकिल सवार अधेड़ को कुचल दिया। अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचें ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर डंपर में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन लोगों ने जाम नहीं खोला।आईटीआई थाना क्षेत्र के जैतपुर मोड़ पर सुरेश (50) पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम जैतपुर साइकिल से बाजपुर रोड स्थित आईजीएल की ओर दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे कहीं काम से साइकिल में जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया और हादसे का कारण बने डंपर में तोड़फोड़ की।