भारत ने दुनिया में कहीं भी शहरी कायाकल्प के लिए सबसे महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। इसके तहत शहरों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
एक कार्यक्रम में केंद्रीय आवास और शहरी मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, अब देश के शहरों की रैंकिंग वित्तीय प्रदर्शन और सौंदर्यीकरण के आधार पर की जाएगी। इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि, प्रतिस्पर्धा की एक स्वस्थ भावना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले शहरों को गर्व की भावना देती है।
पुरी ने बताया कि ये विचार बीते जून में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक के दौरान आया था। अगर शहरों की वित्तीय स्थिति अच्छी और आपकी प्रक्रियाएं पारदर्शी हैं, तो जमीन का मूल्य बढ़ता है। यही इस उद्यम की सुंदरता है जिसे लॉन्च किया जा रहा है।
बताते चलें कि, सिटी फाइनेंस रैंकिंग 2022 का उद्देश्य शहरी स्थानीय निकायों का मूल्यांकन, पहचान करना और उन्हें तीन वित्तीय मापदंडों - संसाधन जुटाना, खर्च प्रदर्शन और वित्तीय प्रणाली में उनकी ताकत के आधार पर पुरस्कृत करना है।