Read in App


• Tue, 20 Jul 2021 4:30 pm IST


उत्तराखंड: फ्रांस के एएफडी बैंक से लोन लेकर तैयार होगी सौंग बांध परियोजना


पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट सौंग बांध पेयजल परियोजना पर बात आगे बढ़ती दिख रही है। 1580 करोड़ रुपये की इस परियोजना में अब तक वन एवं पर्यावरण से लेकर पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन के पेच दूर होने के बाद सबसे बड़ी अड़चन बजट की आ रही थी। उसका अब समाधान होता दिख रहा है। शासन ने वाह्य सहायतित इस परियोजना के लिए फ्रांस के एएफडी बैंक से लोन लेने के लिए प्रस्ताव तैयार कर दिया है, जो अब मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा है।

प्रदेश में मुख्यमंत्री परिवर्तन के बाद माना जा रहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का यह ड्रीम प्रोजेक्ट खटाई में पड़ सकता है, लेकिन अब प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की दिशा में शासन स्तर पर प्रयास शुरू हो गए हैं। शासन के नियोजन विभाग की ओर से एजेंस फ्रेंसाइज डी डेवलेपमेंट (एएफडी), फ्रांस से लोन लेने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत लोन के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जो अब केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।